Doordrishti News Logo

निःशुल्क नेचुरो थेरेपी सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप शिविर सम्पन्न

जोधपुर,51वां निःशुल्क न्यूरो थेरेपी संपूर्ण हेल्थ चेकअप शिविर डॉ शिवचरण दास आश्रम (कबीर आश्रम)गंगा विहार बासनी फर्स्ट फेस में संपन्न हुआ। लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई के मुख्य आथित्य,एवं दक्षिण नगर निगम वार्ड संख्या 40 सरस्वती नगर की पार्षद मीनाक्षी कोठारी की अध्यक्षता में न्यूरोथैरेपिस्ट संतु सिंह मेड़तिया के संचालन में लोगों को नाभि, किडनी, लीवर, हार्ट ब्लॉकेज, कोलस्ट्रोल की जांच करके उन्हें स्वस्थ रखने के नायाब सूत्र बता कर ट्रेडिशनल किचन सामग्री द्वारा स्वस्थ रखने के नायाब सूत्र बताए गए।

निःशुल्क नेचुरो थेरेपी सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप शिविर सम्पन्न

दिनचर्या,डीआईपी डाइट द्वारा क्रॉनिक डिजीज को ठीक करने की जानकारी दी गई। शिविर में घुटनों की जांच कर उन्हें ठीक रखने के नायाब सूत्र बताए गए। कई लोगों के बैक पेन, काफ मसल्स पेन ठीक किए गए। विधायक के साथ आए अतिथि मानमहेंद्र विश्नोई जिला परिषद सदस्य कुड़ी,श्याम खोकर के कोलेस्ट्रॉल की भी जांच की गई। पार्षद की सभी आंतरिक अंगों की जांच कर उन्हें दुरुस्त रखने के उपाय बताए। अंत में सबको ऑर्गेनिक गाजर, चुकंदर का जूस पिलाया। आयोजक नरेंद्र सिंह यादव ने मेड़तिया का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा और भी इस प्रकार के शिविर आयोजन का प्रस्ताव भी रखा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: