स्थापना दिवस पर लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परिषद फिजियोथेरेपी, डायलिसिस एवं दंत चिकित्सा सेंटर प्रताप नगर टेंपो स्टैंड सूरसागर रोड पर एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन डॉक्टर ब्रिगेडियर नरेंद्र मल सिंघवी के नेतृत्व में किया गया।
इस शिविर में फिजीशियन डॉ डीके बाड़मेरा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ वीके बाड़मेरा, दंत रोग चिकित्सक डॉ हर्ष चौधरी, डॉक्टर रितिशा माथुर तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिषेक कृष्णा ने सेवाएं दी। सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस जांच शिविर में 126 लोगों ने जांच करवाई। शिविर में यूरिक एसिड के भी 76 रोगियों ने जांच करवा कर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा के सदस्य भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews