स्कूल में लगाया निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर
- राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय का आयोजन
- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में लगा शिविर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्कूल में लगाया निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा शनिवार को महात्मा गांधी विद्यालय चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, में विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों के लिए निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर.डॉ.गौरव नागर एवं प्रो.डॉ. राजेश कुमावत ने बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ.अंकिता आचार्य,डॉ.राकेश कुमार मीना एवं चतुर्थ वर्ष छात्र मानसी,पीयूष,गार्गी एवं मेघांशा ने सेवाएँ दी। इस शिविर में कक्षा 7 से 12 तक के 95 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया।
श्रीमदभागवत सप्ताह का आयोजन 16 जनवरी से
शिविर में मौसमी बीमारियाँ जुकाम, बुखार,आंखों से पानी आना,गले में दर्द,सिर दर्द,भूख न लगना,पेट में कीड़े,पेट दर्द एवं चर्म रोग,रक्त की कमी, कब्ज,उच्च रक्तचाप,मधुमेह, बालों का झड़ना,जोड़ों में दर्द जैसे बीमारियो की जानकारी एवं दवाईयॉ देकर लाभान्वित किया गया।
शिविर में विद्यालय प्राचार्य रेणु व्यास,उप प्राचार्य वीरेन्द्र सोनी शिक्षक राजकंवर,स्वाति भाटी, अनुराधा राजपुरोहित एवं सुरेन्द्र कुमार प्रजापत का सहयोग रहा तथा उन्होने शिविर के आयोजन के लिए कुलगुरु प्रोफेसर(वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल का आभार व्यक्त किया।
