क्राउन फॉर किड्स अभियान के तहत बच्चों को निःशुल्क हेलमेट वितरित

जोधपुर,क्राउन फॉर किड्स अभियान के तहत बच्चों को निःशुल्क हेलमेट वितरित। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर एयर फोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 65 बच्चों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। वितरण के लिए हेलमेट बासनी द्वितीय चरण स्थित मेटलाइजिंग इक्विपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अंकुर मोदी एवं रितु मोदी द्वारा उपलब्ध करवाए गए।

यह भी पढ़ें – एलेनयूजे व जांजीबार के अटॉर्नी जनरल चैंबर्स के बीच एमओयू

परिवहन विभाग के निरीक्षक भरत जांगिड़ ने बताया कि क्राउन फॉर किड्स अभियान के तहत बच्चों में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्र में विशेषकर बच्चों को हेलमेट वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे उनमें बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव का विकास किया जा सके।

जांगिड़ ने बताया कि इस अभियान में अब तक जोधपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित करके 650 से अधिक बच्चों को हेलमेट वितरित किए गए है।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में वायु सेना परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्वेता तालियान, सड़क सुरक्षा समिति के राहुल,अरविन्द जैन,प्रकाश,वीरेन्द्र एवं जयन्त शर्मा उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews