विश्व क्तचाप दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर आयोजित

  • गांव तक पहुँचा स्वास्थ्य संदेश
  • एम्स जोधपुर का वीपी घटाओ, सेहत बचाओ अभियान

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व क्तचाप दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर आयोजित। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ,एम्स जोधपुर द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन उप जिला अस्पताल,सालावास गाँव में किया गया। इस शिविर में 146 ग्रामीणों ने भाग लिया और निःशुल्क रक्तचाप,बल्ड शुगर और बीएमआई की जांच सेवाओं का लाभ उठाया।

जोधपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल

यह शिविर “वीपी घटाओ,सेहत बचाओ” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया,जिसका उद्देश्य गांवों में गैर-संचारी रोगों (NCDs), विशेषकर उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता फैलाना और समय रहते पहचान व उपचार को बढ़ावा देना है।

एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ.गोवर्धन दत्त पुरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में भी अब नियमित जांच की आवश्यकता है क्योंकि उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है जो बिना लक्षण के शरीर को नुकसान पहुँचाता है।

प्रोफेसर डॉ.पंकज भारद्वाज, अकादमिक प्रमुख,स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास की कमी अक्सर गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं की वजह बनती है। ऐसे शिविर ग्रामीणों में भरोसा जगाने का माध्यम हैं।

डॉ.विरांची आचार्य,बीसीएमओ,उप जिला अस्पताल,सालावास ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर गांववासी तक जांच और उपचार की सुविधा पहुंचे। एम्स के साथ मिलकर काम करना ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

डॉ.किशोर चौधरी,पीएमओ,उप जिला अस्पताल, सालावास ने भी इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने गैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। शिविर में स्वस्थ जीवनशैली पर एक सार्वजनिक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया,जिसमें खानपान,व्यायाम,तनाव प्रबंधन और नियमित जांच पर जोर दिया गया। इस शिविर के सफल आयोजन में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की टीम और एमपीएच विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।