Doordrishti News Logo

रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडिम करवाने के नाम पर्र 76 हजार की ठगी

  • साइबर क्राइम
  • पुलिस ने कराई राशि रिफंड

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडिम करवाने के नाम पर्र 76 हजार की ठगी। जिले की साइबर सैल ने एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी को लेकर उसकी राशि को रिफण्ड करवाया। पीडि़त से शातिर ने रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडिम करवाने के नाम पर 76 हजार की ठगी की थी। पुलिस ने मामला सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ लीजिए – कीटनाशक के लिए ऑन लाइन रकम भेजी,दवाई नहीं दी

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी समदर सिंह,निवासी उदेश नगर से फ्रॉडस्टर द्वारा बैंक अधिकारी बन क्रेडिट कॉर्ड के रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडिम करवाने के नाम पर 76,609 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया।

परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई,जिस पर साइबर सैल द्वारा त्वरित संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर 76,609 रुपयेे की राशि परिवादी को रिफण्ड कराए गए। कार्रवाई साइबर सैल के उपाधीक्षक रतनसिंह के सुपरविजन में कांस्टेबल पुखराज एवं दयालसिंह द्वारा की गई।