मां की बीमारी का बहाना बनाकर पाली के व्यक्ति से जोधपुर में 3.50 लाख की ठगी

  • सोने के जेवरात बेचने के नाम पर नकली जेवर दिए
  • फुटेज से बदमाश की पहचान

जोधपुर,शहर के राइकाबाग क्षेत्र में पाली के एक व्यक्ति से किसी ने ठगी करते हुए नकली जेवरात थमा दिए। बदले में 3.50 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया। सुनार के पास में चेक कराने पर यह नकली निकले। पीडि़त ने अब उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान के प्रयास कर रही है। मोबाइल नंबर भी किसी और के नाम पर निकले हैं।

ये भी पढ़ें- सरकारी क्वार्टर से सैनेट्री का सामान चोरी,दो गिरफ्तार

थाने के हैडकांस्टेबल प्रेमसिंह ने बताया कि पाली जिले के तख्तगढ़ स्थित गोगा निवासी मोहनलाल पुत्र जेठाराम ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि वह पंद्रह दिन पहले अपने बच्चे के इलाज के लिए जोधपुर में उम्मेद अस्पताल आया था। जहां उसे एक व्यक्ति मांगीलाल नाम का मिला। जिसने अपनी मां बीमार होने का बताकर जेवर बेचने की बात की। इस पर पीडि़त मोहनलाल और उस शख्स के बीच में लगातार वार्तालाप होती रही। सौ ग्राम सोने के जेवरात सस्ते में देने को बोला था। 2 मई को बदमाश ने मोहनलाल को जेवरात देने के लिए पाली से जोधपुर बुला लिया। यहां राइकाबाग परिसर के आस पास एक स्थान पर बदमाश ने उसे सौ ग्राम सोने के जेवर दिए थे। बदले में 3.50 लाख रुपए लिए। सस्ते में सोना आने के चक्कर में मोहनलाल ने बाद में जेवर को चेक करवाया तो वह नकली निकले।

ये भी पढ़ें- किराणा दुकान में गल्ले से रुपए चुराने के बाद दो और दुकानों के ताले तोड़े

हैडकांस्टेबल प्रेमसिंह के अनुसार मोहनलाल किराणा की दुकान पर काम करता है। बदमाश ने उसे अपना परिचय सिरोही कालंद्री निवासी मांगी लाल पुत्र उमा मेघवाल के रूप में दिया था। मगर आरंभिक जांच में पता लगा कि बदमाश का नाम पता गलत है। मोबाइल की सिम भी किसी उदयपुर के व्यक्ति के नाम पर है। उसकी खुद की सिम बंद आ रही है। फिलहाल धोखाधड़ी में प्रकरण किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews