क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी,पुलिस ने रिफंड करवाए 25 हजार

जोधपर,क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी,पुलिस ने रिफंड करवाए 25 हजार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को उसके 25 हजार रुपए रिफंड करवाए हैं। उससे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी।

यह भी पढ़ें – प्रभारी सचिव ने किया बिलाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परिवादी ओसियां निवासी अभिषेक से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर शातिर ने 25 हजार निकाल लिए। इस पर उसने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई,जिस पर त्वरित कार्यवाही करते साइबर सैल,जोधपुर ग्रामीण द्वारा पूर्ण राशि 25 हजार परिवादी को रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है।

साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व कांस्टेबल दयाल सिंह द्वारा 1930 के जरीये साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज पर कार्रवाई करते हुए बैंक के नोडल अधिकारियों से बात की और फिर रकम को रिफंड करवा दिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews