Doordrishti News Logo

जोधपुर, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगामी दिनों में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला टास्क फोर्स की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूर्व तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए। कोविड वैक्सीन के सुचारू प्रबंधन को लेकर कोल्ड चेन पॉइंट के नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में कोई कमियां आये तो उन्हें तुरंत दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने वंचित रहे स्वास्थ्य कार्य कर्ताओं के डेटा अतिशीघ्र अपलोड करने के लिए तथा जिला व संभागस्तरीय स्टोरेज के संचालन व प्रबन्धन के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए निर्देश भी दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिला व खण्ड स्तर पर वैक्सीनेशन साइट के मॉडल तैयार किये गए हैं ताकि कोविड वैक्सीनेशन के लिए गाइड लाईन अनुसार टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष व निगरानी कक्ष आदि में नियमानुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फ्रंटलाइन कोरोना वोर्रीयर्स को लगाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि जिले के समस्त सरकारी व निजी चिकित्सालय के स्वास्थ्य कार्मिकों के अब तक 24 हजार 202 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। जिला व ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण देकर ट्रेनर तैयार किए जा चुके हैं। अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर एईएफआई कमेटी का गठन कर जिला कलेक्टर के निर्देशन में ओरिएंटेशन किया गया। बैठक में एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, आरसी एचओ डॉ. कौशल दवे, अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ रामनिवास सेंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026