संत चिमनदास की चतुर्थ बरसी मनार्ई

जोधपुर,संत चिमनदास की चतुर्थ बरसी मनार्ई।सर्वेसर्वा बाबा रामदेव का मंदिर एवं संत चिमनदास का आश्रम भूरंटिया,सूरसागर में संत चिमनदास की चतुर्थ बरसी मनाई गई। संत सानिध्य पंडित करण दास महाराज पंडित की ढाणी,एवं अध्यक्षता संत आत्माराम उपाध्याय, महामंडलेश्वर किसनाराम रामद्वारा, हनुमान भाखरी जोधपुर ने की।

यह भी पढ़ें – रामदेवरा के रास्ते जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन आज से

इस कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था अशोक भाटी व मनीष भाटी,टेंट व्यवस्था रेवंतराम भाटी,लाईट डेकोरेशन और पानी की व्यवस्था बाबुलाल बोस,विडियो ग्राफी भूराराम बेगड़ ने की। साउंड व्यवस्था जोगेन्द्र परिहार ने की। पेंटिंग बाबु पेंटर व खेमसिंह ने की। संतोकराम भाटी ने टेंट बड़ा कूलर भेंट किया। भामाशाह सम्मान मोमेंटो चैनाराम तुरकिया ने दिए।