चार जगह से चार दुपहिया वाहन चोरी
जोधपुर,चार जगह से चार दुपहिया वाहन चोरी। वाहन चोरों ने कमिश्नरेट क्षेत्र में चार जगहों गाडिय़ों को चुराया है। संबंधित थाना पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं।उदय मंदिर थाने में दी रिपोर्ट में इमरतिया बेरा के पास पावटा सी रोड निवासी रतनलाल पुत्र दलपत जैन ने पुलिस को बताया कि वह रोडवेज बस स्टेण्ड पर आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह लक्की बाल निकेतन के पास बेरियों का मौहल्ला निवासी तरूणा सोनी पत्नी रंजन सोनी ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी गाड़ी को कोई चुरा ले गया।
यह भी पढ़ें – कुम्हार प्रजापति समाज का रक्तदान शिविर रविवार को
प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में कबीर नगर निवासी सलीम खान पुत्र घीसू खान ने पुलिस को बताया कि 7 जून को दरगाह केे पास खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि देवनगर पुलिस ने बताया कि मिल्क मैन कॉलोनी निवासी रवि भाटी पुत्र मनोहरलाल भाटी की बाइक लूणी पंचायत समिति भवन के निकट से चोरी हो गई।