चार दुपहिया वाहन चोरी
जोधपुर,चार दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से 4 दुपहिया वाहन चोरी हुए। संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – एमबीएमयू में आर्ट अटैक कार्यक्रम का आयोजन
महामंदिर पुलिस के अनुसार श्रीराम नगर नारायण विहार निवासी रोहित दैय्या पुत्र महेन्द्र दैय्या ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि खेतसिंह के बंगले के पास स्थित दुकान के नजदीक से उसकी बाइक अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।
इसी तरह देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में राजीव गांधी कॉलोनी निवासी मोहम्मद कासिब पुत्र रजब अली ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
कुड़ी भगतासनी निवासी उत्तम गिरी पुत्र इन्द्र गिरी ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर को उसके घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। कुड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया।
इधर एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी गुरू कुमार आर्य पुत्र भीमचन्द्र आर्य की बाइक पांच बत्ती सर्किल स्थित एक होटल के पास से चोरी हो गई।
प्रथम ए रोड सरदारपुरा निवासी दीपक शाह पुत्र मूलचंद माहेश्वरी की एक्टिवा गाड़ी घर से बाहर से अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।