आदर्श नगर में चार वरिष्ठ महिलाओं ने किया ध्वजारोहण

  • 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
  • रंगारंग कार्यक्रम ने क्षेत्रवासियों को लुभाया
  • प्रख्यात कवि दिनेश सिन्दल ने कविताओं से सबका मन मोहा
  • बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां
  • देशभक्ति और ओजपूर्ण गीतों ने देशप्रेम की भावना का किया  संचार 

जोधपुर(डीडीन्यूज),आदर्श नगर में चार वरिष्ठ महिलाओं ने किया ध्वजारोहण। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 20E सेक्टर स्थित आदर्श नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास और देशभक्ति पूर्ण माहौल में जोशोखरोस के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीसिद्धेश्वर महादेव की पूजा अर्चना से हुआ।

क्षेत्र की चार वरिष्ठ नागरिक महिलाओं ने ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया। इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम का दौर,जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीत, कविता सुनाकर तालियां बटोरी।

क्षेत्र के निवासी प्रख्यात हिंदी कवि दिनेश सिन्दल ने बेहतरीन कविताओं,गीत,मुक्तक सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने मोबाइल का उपयोग जीवन में कितना और किस प्रकार किया जाए?इस पर मोटिवेशनल कविता से बच्चों को मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में चेताया। उन्होंने अपनी रचनाओं से गुदगुदाया भी और चेताया भी।

मुख्यमंत्री ने जोधपुर सर्किट हाउस पर किया ध्वजारोहण

इस अवसर पर नीतेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कॉलोनी के निवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एक निश्चित राशि सभी के सहयोग से एकत्रित किया जाए जिससे कार्यक्रम और कालोनी के विकास में मदद मिलेगी। राजकुमार अठवानी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे और भी व्यापक तरीके से मनाने और सभी से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

दिशांत भार्गव ने कॉलोनी वासियों से फास्टफूड से बचने की सलाह दी। नरेंद्र सिंह सांखला ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करे,जिससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है,यातायात नियमों मानते हुए वाहन चलाएं। उन्होंने वायुसेना के दौरान अपने संस्मरण भी साझा किए।

जिम्नास्टिक कोच भवानी सिंह खंगारोत ने कॉलोनी के विकास और कार्यक्रमों की सफलता के लिए आदर्श नगर में समिति का गठन करने सलाह दी। अन्त में कार्यक्रम संयोजक आरएस थापा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सभी को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। प्रख्यात कवि दिनेश सिन्दल के सफल संचालन ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। सभी को लड्डुओं का वितरण किया गया।