जोधपुर, शहर पुलिस ने गुरूवार रात को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए धारदार हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि एएसआई चैनसिंह ने उदयमंदिर आसन स्थित मिठड़ी ठाकुर की हवेली के पास में धारदार तलवार लेकर घूम रहे नफीस पुत्र बिलाल और एएसआई राजेंद्र सिंह ने उदयमंदिर आसन चौक में अरबाज पुत्र अकरम बैग को गिरफ्तार कर तलवार जब्त की। बासनी थाने के एएसआई सुगनसिंह ने केके कॉलोनी कुड़ी निवासी शिवा पुत्र देवा को नसरानी बायस्कोप के निकट से धारदार चाकू के साथ पकड़ा। इधर कुड़ी थाने के सबइंस्पेक्टर साहब सिंह ने सेक्टर दो में चाकू लेकर घूम रहे जनता कॉलोनी कुड़ी निवासी अनिल कुमार पुत्र सहीराम विश्रोई को गिरफ्तार किया है।