अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अवैध शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे चार लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें – अवैध वसूली के लिए ज्वैलर को मिल रही इंटरनेट कॉलिंग व मैसेज से जान की धमकी

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई भीमसिंह ने गायत्री नगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे हेमन्त पुत्र प्रेमचन्द ब्राह्मण को गिरफ्तार कर 14 पव्वे देशी शराब के ढोला मारू,मैकडॉवेल व्हिस्किी के 9 पव्वे,मेकडॉल रम के 4 पव्वे, ओलमॉक के 4 पव्वे व काउंटी क्लब के 6 पव्वे जब्त किए।

इसी तरह थाने के एएएसआई स्वरूपसिंह ने कस्तूरी नगर रेलवे कॉलोनी शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुनिल पुत्र घेवरराम को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 23 पव्वे जब्त किए। इधर हैडकांस्टेबल पप्पाराम ने शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे राजू यादव को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 36 पव्वे शराब के जब्त किए।

नागौरी गेट थाने के एसआई दिनेश ने किला रोड महादेव मंदिर के पास पीछे वाली गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे रवि सामरिया उर्फ मोनू के यहां पर दबिश दी,लेकिन आरोपी मौके से भाग छूटा। पुलिस ने मौके पर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।