Doordrishti News Logo

तेल टैंकर और क्रेटा कार में आमने सामने भिड़ंत,चार की मौत

  • 7 लोग घायल
  • घायलों को पहुंचाया एमडीएम अस्पतालओ
  • रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहा परिवार

जोधपुर,शहर के केरू-मेगलासिया गांव की सरहद में शनिवार की देर रात क्रेटा कार और तेल टैंकर में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। मृतक और घायल रामदेवरा दर्शनार्थी थे। मूल रूप से नागौर जिले के डीडवाना हाल कुड़ी सेक्टर 4 के निवासी हैं। मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरूष है। कार का चालक खत्म हो गया है। झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के डीडवाना हाल कुड़ी सेक्टर 4 में रहने वाले परिवार के लोग रामदेवरा दर्शन को गए थे। रात को वे लोग अपनी क्रेटा कार में सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे। केरू- मेगलासिया गांव की सरहद में उनकी कार पहुंची थी कि सामने से आ रहे एक तेल टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई।

ये भी पड़े- पंजीयन शिविर के लिए कार्यशाला आयोजित

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। इनमें द्रोपदी,राजूदेवी,दस साल का जसवंत और 38 साल के नरपत की मौत हुई है। जबकि मुन्नीदेवी,अंजली,पवन,महावीर, लक्की,ज्योति घायल हुए हैं। कार में छह बच्चे थे और पांच बड़े लोग शामिल थे। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इधर दुर्घटना की जानकारी पर राजीव गांधी नगर थानाधिकारी अनिल यादव भी वहां पहुंचे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: