अलग अलग हादसों में चार की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग हादसों में चार की मौत। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द किए।

करवड़ पुलिस ने बताया कि दइजर करवड़ निवासी लक्ष्मण कुमार पुत्र गोरधनराम प्रजापत ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका चचेरा भाई 36 वर्षीय कालूराम पुत्र छोटू राम प्रजापत दइजर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस लाइन के सामने रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। तब ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

दूसरी तरफ डांगियावास पुलिस ने बताया कि कोकुण्डा निवासी संपत राम पुत्र घेवरराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई सुनील को सर्पदंश से घायल होने पर 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उसकी उपचार के बीच अब मौत हो गई।

लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवाद ही समाधान है- गहलोत

इधर रातानाडा पुलिस के अनुसार रातानाडा हरिजन बस्ती में रहने वाली 33 साल की प्रियंका पत्नी आकाश को घर पर वाशिंग मशीन से करंट लगने पर परिजन अस्पताल लेकर आए,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पति आकाश ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

महामंदिर पुलिस थाने में खाडा कॉलोनी खेतानाडी निवासी सिकंदर शाह पुत्र अयूब शाह ने पुलिस को बताया कि उसके भाई 48 वर्षीय फिरोज शाह ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।