चार दिवसीय एनीमिया मुक्त भारत अभियान संपन्न

भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा का आयोजन

जोधपुर,चार दिवसीय एनीमिया मुक्त भारत अभियान संपन्न।भारतविकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा 28 से 31 अगस्त तक एनीमिया मुक्त भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुमेर पुष्टिकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीदेवी मूंदड़ा पब्लिक स्कूल, और सोहनलाल मनिहार गर्ल्स स्कूल में विशेष रक्तजांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 472छात्राओं और शिक्षिकाओं की हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की गई। सभी को चना और गुड़ के पैकेट भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें – पैदल जातरू मां बेटी को बोलेरो ने कुचला,मां की मौत

मीडिया प्रभारी डॉ.प्रभात माथुर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को एनीमिया के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही खानपान की जानकारी देना है।जांच में 83 छात्राएं एनीमिक पाई गईं, जिन्हें नियमित रूप से दवाई लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 980 बालिकाओं की जांच की जा चुकी है।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव के उपाय बताए।लेब टेक्नीशियन गौरव गुप्ता और इरफान ने रक्त जांच में सेवाएं प्रदान कीं। सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने सभी विद्यालयों की प्रबंध समिति और प्राचार्यों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छावाहा,महेश पुरोहित,मदन गोपाल व्यास,उमा काबरा,रेणु नेपलिया,शोभा आंचलिया,प्रेरणा मंत्री तरुणा मोहनोत और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दीं। विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने भी रक्त जांच शिविर में सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।