सात हजार में भाड़े के चार डकैत बुलाए,डीजे संचालक से डकैती करने वाले छह लोग गिरफ्तार
- 1 दिन पहले की थी वारदात
- फोन कर बुलाया और चाकू दिखा डकैती की
जोधपुर,सात हजार में भाड़े के चार डकैत बुलाए,डीजे संचालक से डकैती करने वाले छह लोग गिरफ्तार।शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र चौखा में करीब 11 दिन पहले शादी समारोह में युवक को डीजे बजाने के लिए धोखे से बुलाकर चाकू दिखाकर डकैती कर भागने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस बदमाशों के पास से ढाई लाख रुपए की डीजे मशीन,मिक्सर व मोबाइल बरामद कर पूछताछ करने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें – कंटेनर की चपेट में आने से एक्टिवा सवार मां और बेटा-बेटी की मौत
आरंभिक पूछताछ में सामने आया कि साजिश रचने वाले ने सात हजार में चार लोगों को बुलाया था।जिन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गत 2 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे आदर्श कॉलोनी तिंवरी मथानिया निवासी अशोक प्रजापत को शादी में डीजे बजाने का झूठ बोल चौखा बुलाया। इसके लिए बदमाशों ने पहले ई-मित्र के जरिये अशोक खाते में दो हजार रुपए एडवांस डाले थे।
अशोक को चौखा बुलाने के लिए बदमाशों ने मोबाइल पर लोकेशन भेजी थी। यहां पहुंचने पर डकैतों ने चाकू दिखाकर डीजे की गाड़ी, मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर भाग गए। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह,डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज के निर्देश पर एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा व राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई।
इन्हें पकड़ा गया
टीम ने इस संबध में सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से घटना का गहनता से विश्लेषण कर मालियों की ढाणी पीपल वाला बेरा कुड़ी निवासी अशोक माली पुत्र खेराजराम,गुंदा बेरा सेवकी कला पुलिस थाना खेडापा जोधपुर ग्रामीण निवासी राकेश कुमार पुत्र खेताराम, राजीव गांधी कॉलोनी चांदणा भाखर प्रतापनगर निवासी बाबूलाल जोया पुत्र गिरधारी लाल,आडेल बाड़मेर हाल चांदणा भाखर प्रतापनगर निवासी गजेंद्र मेघवाल पुत्र सुनील कुमार,राजीव गांधी कॉलोनी चांदणा भाखर हाल सुंदर बालाजी चौपासनी गांव निवासी अकरम खां पुत्र रमजान व अशोक नगर चांदणा भाखर प्रतापनगर निवासी मोहम्मद अयूब उर्फ सलमान पुत्र शेरखां को गिरफ्तार कर बापर्दा रख पूछताछ की जा रही है। इन्हें फलोदी व जोधपुर में अलग-अलग जगह दबिश देकर पकड़ा है।