विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी। शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से चार बाइक को चुराया। मंडोर थोन में दी रिपोर्ट में बकरामंडी चांदपोल रोड निवासी अबरार पुत्र मोहम्मद हारून कुरैशी ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को वह तन्हापीर दरगाह मंडोर आया था। जहां पर दरगाह के पास खड़ी की उसकी र्बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – मोबाइल टावर लगाने के नाम पर युवक से आठ लाख की ठगी

इसी तरह शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में भैरूचौक सुभाष चौक सूरसागर निवासी लोकेश पुत्र दुर्गासिंह गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह आशापूर्णा मॉल गया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। बोम्बे योजना क्वार्टर चौपासनी निवासी अब्दुल वाजिद पुत्र अब्दुल नईम ने राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर खड़ी की बाइक को चुराकर ले गया।

लूणी पुलिस ने बताया कि नई आबादी शिकारपुरा लूणी निवासी युधिष्ठर राव पुत्र मनोहर सिंह राव की बाइक गांव में चोरी हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में डिफेंस कॉलोनी कमला नेहरू नगर निवासी रेहान पुत्र अब्दुल वहीद ने पुलिस को बताया कि एक निजी स्कूल के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई।