मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर से जोधपुर जिला अस्पताल पावटा में डेढ़ सौ से तीन सौ बेड सुविधा विस्तार कार्य का शिलान्यास व उम्मेद अस्पताल में स्थापित 4 डी सोनोग्राफी मशीन का वर्चुअल लोकार्पण किया।

Foundation stone of Pavta hospital expansion and Umaid hospital 4D sonography machine inaugurated
इस अवसर पर जोधपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र वी सी रूम में संभागीय आयुक्त डॉक्टर राजेश शर्मा,विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार,जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा,पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी,सईद अंसारी,रणवीर सिंह कछवाहा,प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर जीएल मीणा, अधीक्षक उम्मेद अस्पताल डॉक्टर रंजना देसाई,प्रभारी पावटा अस्पताल डा अमित जाखड व नरपत सिंह गहलोत उपस्थित थे।