चालीस मकान गिरे सौ से अधिक मवेशियों की मौत फसलें बर्बाद

  • धीमा पड़ा भारी बारिश का दौर
  • पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़
  • अधिकारियों ने लिया जायजा

जोधपुर(डीडीन्यूज),चालीस मकान गिरे सौ से अधिक मवेशियों की मौत फसलें बर्बाद। मारवाड़ और शहर में जारी भारी बारिश का दौर रविवार को धीमा पड़ गया। इससे आमजन को राहत मिली। अब जमा बारिश का पानी भी धीरे-धीरेकम हो रहा है। इधर बालेसर और शेरगढ़ क्षेत्र में दो दिन की मूसलाधार बारिश के कारण जाटी भांडू और भांडू चारणान ग्राम पंचायत की सीमा पर स्थित 40 वर्ष पुराना बांध टूट गया। बांध से निकला पानी दस किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर: जलभराव की स्थिति का संभागीय आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

तेज बहाव के कारण जाटी भांडू की ढाणियों में 30-40 मकान ढह गए। इस घटना में लगभग सौ से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। खेतों में लगी मूंगफली और बाजरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। बालेसर उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण ने रविवार को देवड़ा की ढाणी,भांडू चारणान और जाटी भांडू ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने मकानों और फसलों के नुकसान का जायजा लिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़,आरएलपी नेता थान सिंह डोली,पूर्व जिला परिषद सदस्य विक्रम सिंह इंदा,सवाई सिंह इंदा और सरपंच ओमाराम साईं भी मौके पर पहुंचे। सिंधियों की ढाणी में सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर प्रशासन से मदद की मांग की।

एडीएम जवाहर चौधरी और उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि बालेसर और शेरगढ़ के तहसीलदारों को पटवारियों की टीम के साथ नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग की जाएगी।

तिंवरी श्रीराम कॉलोनी में चार फीट तक भरा पानी
जोधपुर जिले की तिंवरी नगर पालिका स्थित श्रीराम कॉलोनी में बारिश के कारण चार फीट तक पानी भर गया। जोधपुर-देचू स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद से यह हालात पैदा हुए हैं। बरसाती पानी की प्राकृतिक निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है। गांव के ऊपरी क्षेत्रों का वर्षा जल अब कॉलोनी की ओर बहता है और एक निजी खेत में चार से पांच फीट तक भर जाता है। हैरानी की बात यह है कि यह पानी कई हफ्तों से जमा है,लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी स्कूलों को अस्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कॉलोनी में कीचड़,दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

27 और 28 जुलाई से एक बार फिर होगी भारी बारिश 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 जुलाई से राज्य में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 से 4 दिनों तक अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि 27-28 जुलाई से एक बार फिर राज्य में तेज बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9414135588 पर

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026