अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चलाई गोली,बालबाल बचे
- कान को छू कर निकली गोली
- ट्रंप के कान से खून बहने लगा
- चुनावी सभा को संबोधित करते समय हुआ हमला
- हमलावर मारा गया
वाशिंगटन,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी रैली में किसी ने गोली चला दी। गोली उनके दांए कान को छूकर निकल गई,जिससे उनके कान से रक्त बहने लगा। इस घटना में ट्रंप बाल बाल बच गए। सिक्योरिटी ने तुरंत उन्हें संभाला और एक हमलावर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है की इस घटना में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें – अनुसंधान अधिकारी और थानाधिकारी पर 21 किलो पिस्ता खुर्दबुर्द करने का आरोप
प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय एक बंदूकधारी हमलावर ने उन पर गोली चला दी। गोली चलते ही भाषण दे रहे ट्रंप तुरंत डेस्क के नीचे झुक गए और बाल बाल बच गए। गोली उनके दांए कान को छू कर निकल गई। उनके कान से खून बहने लग गया। सिक्योरिटी ने तुरंत उन्हें संभाला और एक हमलावर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की इस घटना में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
अमेरिका की सीक्रेट सर्विस एजेंसी घटना की जांच में जुट गई है। यह घटना शाम के वक्त पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में हुई। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी हमलार ने गोली चला दी। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ट्रंप को कवर करते हुए मंच से उतारा। इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक राहगीर मारा गया। हमलावर ने कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप के चेहरे और कान दाएं पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे। घटना से ट्रंप समर्थक उत्तेजित हो गए। इस घटना के कुछ देर बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंसी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।
हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी,गोली की आवाज सुनी। तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई है।’
ट्रंप पर गोली चलने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति जो बाईडेन से ट्रंप से फोन पर बात की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। बाईडन अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करके वाशिंगटन रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
अमेरिका में जल्दी ही आम चुनाव होने हैं।चुनाव के चलते ही सभाएं हो रही हैं।इस बार सत्ताधारी डेमोक्रेट्स दल के विरुद्ध जनता में भारी असंतोष दिखाई दे रहा है। जो बाईडन के विरुद्ध उनकी पार्टी में भी बगावत के सुर तेज़ हो रहे हैं। विकल्प के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ही रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, जिसको लेकर अमेरिका में राजनीतिक उथल पुथल का माहोल दिखाई दे रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि आज का हमला ट्रंप के लिए अमेरिका में सहानुभूति पैदा करेगा।
यह भी पढ़ें – खुद को पुलिस वाली बताकर युवक को हनी ट्रेप में फांस कर जेवरात और पांच लाख ऐंठे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले पर कहा कि ‘अपने दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर चिंता में हूं। इस हमले की निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’