Doordrishti News Logo

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला राजस्थान में तीसरा मोर्चा सक्रिय करने जुटे

जोधपुर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपने जोधपुर प्रवास के समय साफ तौर पर संकेत दिए हैं कि वे राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर हर हाल में विभिन्न समस्याओं से परेशान चल रही जनता के सहभागी बनेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए चौटाला ने केंद्र और राज्य सरकार पर खुल कर आरोप लगाया कि इन सरकारों को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए हम पूरे देश में सर्वे कर रहे हैं और निश्चित रूप से तीसरे फ्रंट के रूप में उभरेंगे।

उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता राजस्थान के नोखा गांव से है और पुरखों द्वारा राजस्थान से रिश्ता रखने के साथ हमारा रिश्ता भी लगातार कायम है। उन्होंने बताया कि जेल में रहते हुए उन्होंने दसवीं पढ़ ली और बारहवीं भी पढ़ ली अगर सरकार इस बार फिर जेल भेजती है तो मैं बीए भी वहीं कर लूंगा। ओम प्रकाश चौटाला के जोधपुर दौरे के समय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों ने उनसे मुलाकात की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: