भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी पहुंचे जोधपुर

कर रहे ऐड फिल्म की शूटिंग

जोधपुर,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी पहुंचे जोधपुर।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को जोधपुर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे उम्मेद भवन के लिए रवाना हुए। वे जोधपुर में एक ड्रिंकिंग प्रोजेक्ट का ऐड करने आए हैं। डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट और कंधे पर बैग लगाए धोनी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सीधे कार का रुख किया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस की नौ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

बताया जाता है कि धोनी का शेड्यूल 2 दिन तक रहेगा। वे चौपासनी स्कूल में शूट करेंगे। फिलहाल किसी पेय पदार्थ की शूटिंग की जानकारी आई है। चौपासनी स्कूल अपने हैरिटेज लुक के कारण जानी जाती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews