formation-of-committees-regarding-pipa-jayanti

पीपा जयन्ती को लेकर कमेठियों का गठन

जोधपुर,संत शिरोमणी पीपाजी की 700 वीं जयंती जोधपुर में दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रमों का शुभारंभ 6 अप्रैल को रक्तदान शिविर से किया जाएगा। समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा  ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विभिन्न कमेठियों का गठन कर अलग अलग लोगों को कार्यभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें-पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक बुलाने की मांग

रक्तदान शिविर प्रभारी ओमप्रकाश दहिया को बनाया गया है। इसी प्रकार शोभायात्रा का प्रभार अशोक कुमार चावड़ा, मोहनलाल सोलंकी तथा नारायण सोलंकी को सौंपा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दिलीप सोलंकी,विजेन्द्र गोयल तथा सत्य नारायण टाक को बनाया गया है। भजनसंध्या का प्रभार रामचन्द्र पंवार, हनुमान चावड़ा,तुलसीराम गोयल, गिरधारी लाल दैय्या तथा भोजराज तंवर को बनाया गया है।

ट्रस्ट के सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि ग्यारह कमेठियों का गठन किया गया है। प्रसादी का प्रभार पार्षद कब्बुलाल दैय्या,कैलाश तंवर तथा हुकमाराम दैय्या को सौंपा गया है।महिला समिति की प्रभारी डॉ विजय लक्ष्मी गोयल को बनाया गया है। इसी प्रकार अन्य कमेठियों में जगदीश तंवर,अजाराम टाक,राजेन्द्र सोलंकी, सुखाराम गोयल,छगनसिंह दैय्या,दुर्गा राम पंवार,खेताराम गोयल,पृथ्वी सिंह मकवाना को शामिल कर अलग कार्यभार सौंपा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews