जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में खुलेगा फॉरेन्सिक साइन्स संस्थान
राज्य सरकार ने 15 एकड़ भूमि की आवंटित
जयपुर, राष्ट्रीय फॉरेन्सिक साइन्स विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU)तथा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस, सिक्योरिटी एण्ड क्रिमिनल जस्टिस (SPUP) द्वारा संयुक्त रूप से जोधपुर में फॉरेन्सिक साइन्स संस्थान खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस परिसर में 15 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को भेजा गया है। इसमें नए कैंपस के निर्माण तक यूनिवर्सिटी की वर्तमान बिल्डिंग तथा संसाधनों का उपयोग कर कुछ चयनित कोर्स अकादमिक सत्र 2022-23 से ही शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा है। प्रदेश में संभागीय स्तर पर कुछ महाविद्यालयों को आने वाले समय में एनएफएसयू, राजस्थान से संबद्ध किये जाने का भी प्रस्ताव भी भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में फोरेंसिक साइंस संस्थान की स्थापना से राज्य में अपराध एवं न्यायालयिक विज्ञान के क्षेत्र में क्षमता संवर्धन एवं अनुसंधान के नए आयाम स्थापित होंगे। इससे आपराधिक न्याय प्रणाली में फोरेंसिक विज्ञान के बढ़ते महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews