- पाली सांसद का भोपालगढ़ के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क
- भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील
जोधपुर, पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने रविवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति भोपालगढ़ एवं बावड़ी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। सांसद चौधरी ने विभिन्न सभाओं में कहा कि गांवों के विकास और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को अपना अधिक से अधिक समर्थन दें। भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो देशहित के बारे में सोचती है। मोदी सरकार के नेतृत्व में ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जो कल्पना करना ही दूर की बात है।
मोदी सरकार ने जो कार्य किए हैं वो आजाद भारत में पहली बार हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2024 तक ‘हर घर नल से जल’ का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस देश के गांवों और ग्रामीणों ने लंबे समय तक आर्थिक तरक्की का इंतजार किया है। केंद्र सरकार अंत्योदय को समर्पित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरे जी जान से जुटी हुई है।
प्रत्येक भारतवासी सम्मान के साथ जीवन जिए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं चलाई हैं। हर गरीब के पास बैंक खाते हो, हर घर में गैस पर खाना बने, हर गांव में बिजली हो, सड़क की व्यवस्था हो और अब इंटरनेट पहुंचाने की व्यवस्था भी शुरू हो चुकी है। मोदी सरकार में पिछले 7 सालों में विशेष रूप से गांव और ग्रामीण की दशा व दिशा बदली, वो कांग्रेस के कई दशकों के राज में भी नहीं बदली। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के प्रत्येक गांव में अनेक विकास कार्य हुए। उन्होंने समिति भोपालगढ़ व बावड़ी के बावड़ी, बिराई, बुचेटी, बिराणी, हीरादेसर, सुरपुरा खुर्द, पालड़ी राणावत, मंगेरिया, बासनी हरिसिंह, गजेसिंहपुरा आदि गांवों में चुनावी सभाएं की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
साथ में पूर्व विधायिका एवं पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल, प्रभारी एवं विधायक रायसिंह नगर बलवीरसिंह लूथरा, प्रदेश मंत्री किरण सुरेन्द्र डांगी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामप्रकाश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष रामविलास जणवाणियां, पदमाराम बांता, बाबूलाल, प्रधान रियां मदन गोरा, गीता खेजड़, सरपंच मुन्नाराम, भगवानसिंह, पूर्व पंस सदस्य सुनील गर्ग, लालाराम भील, कानजी सांखला, राजेन्द्रसिंह राठौड़, उपसरपंच ओमप्रकाश राव, सुरेश मंत्री, हीरालाल देवड़ा, लालाराम गर्ग, प्रेमाराम लखारा, अणदाराम छंगाणी, रमेश सुथार, जम्बू कुमार जैन, गौतम भण्डारी, पूर्व सरपंच खेड़ापा हीरालाल कुड़िया, कोजाराम भाटी, उर्मिला रामावत, ओमजी चोटिया, जस्साराम मेघवाल, जिला परिषद प्रत्याशी हेमलता प्रजापत, संगीता विश्नोई, रामप्यारी, महेश, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सुरेन्द्र, प्रेमा राम नायक, सरोज सहित अन्य प्रत्याशी,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
ये भी पढें – मुख्यमंत्री को अस्पताल से मिली छुट्टी, स्वास्थ्य में हो रहा लगातार सुधार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews