Doordrishti News Logo

जोधपुर, मध्वेश्वरनाथ महादेव समिती के युवाओं ने प्रति रविवार की तरह इस रविवार को बजी विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर स्थित वात्सल्यपुरम फाउंडेशन में सामाजिक सरोकार निभाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर समय बिताया। बच़्चों को भोजन करवाया, मिठाई व उपहार वितरित किए। राहुल ओझा ने बताया की बच्चों की सेवा में परम सुख की अनुभूति होती है। बच्चों को प्यार और स्नेह की जरूरत होती है, जरूरतमंद बच्चो को खाना खिलाना मतलब भगवान को भोजन कराना होता है।

इस आहोजन मे फाउंडेशन की सोनम जैन का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए कहा यह एक नेक कार्य है। इस अवसर पर हरिश ओझा, राकेश दवे, पं चिराग दवे, यश घोष, कपिल ओझा, शोर्य पारिक, हर्षित दवे, उपस्थित थे। ओझा ने बताया की प्रति रविवार को युवा सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते हैं। इसी के तहत आगे भी कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी ऐसे बच्चों के लिए मदद करने की अपील की।

ये भी पढें – 632 कैमरे और 18 ऑपरेटरों की निगाह आप पर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews