मारवाड़ में छाया रहा कोहरा, सर्द हवाएं चली
फिर बदला मौसम का मिजाज
जोधपुर, प्रदेश में बुधवार रात को हुए मौसमी बदलाव के साथ ही मारवाड़ में भी मौसम परिवर्तन देखने को मिला है। रात को मारवाड़ में अचानक से बादल बारिश का मौसम बन गया। इसके चलते बारिश हुई। गुरूवार को मारवाड़ में अधिकांश स्थानों पर कोहरा छाया जाने के साथ सर्द हवाएं चली। प्रदेश में पांच जिलों में धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश हुई। गंगानगर में ओले भी गिरे। यहां बिजली गिरने की भी सूचना है। बीकानेर में आंधी के कारण पेड़ गिरने से नीचे दबे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
प्रदेश में बुधवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से पाकिस्तान क्षेत्र से आई तेज हवा से मौसम में यह बदलाव हुआ। मारवाड़ में भी धूलभरी आंधी चलने के साथ कई जगह बूंदाबांदी हुई। यहां बादल छा गए और हवा चलने लगी।
मारवाड़ पर भी रहा सीधा असर
इधर सूर्यनगरी में फलौदी में गरज के साथ कई जगह बारिश हुई। सुबह शहर सहित आस पास के इलाकों में कोहरा छाया रहा। इससे पहले जोधपुर सहित कई शहरों में गर्मी का असर बढ़ गया था। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड हुआ। नागौर में 30 से 35 किलोमीटर स्पीड से धूलभरी आंधी चली। मौसम के इस बदलाव से किसानों की परेशानी हो गई। रबी की फसल जो खेतों में खड़ी है, उसको नुकसान पहुंचा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews