Doordrishti News Logo

खुशियों के रंग उड़ान के संग

जोधपुर,रंगो के त्यौहार को मनाने और जिंदगी में खुशियों के रंग भरने के लिए उड़ान फाउंडेशन ने अभियान की पहल की है। होली पर्व के मौके पर खुशियों के रंग भरने के लिए उड़ान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के साथ खुशियां बाटने का कार्य किया।

इस बार होली पर पहले से ज्यादा गर्मी और तपती धूप के कारण कच्ची बस्तियों में बच्चों को बिना जूतों के देखा तो उड़ान ने इस बार नए तरीके से होली मनाने की सोची। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया और टीम ने बच्चों और बड़ों को चरण पादुकाएं पहनाई। उन्होंने जरूरतमंदों के साथ होली खेलकर उनका भी उत्साह बढ़ाया। धनाडिया ने बताया की इस पहल में लोगों से अपील भी की जाएगी की प्रचंड गर्मी के चलते चरण पादुकाएं जरूरतमंदों को वितरित करें। इस अवसर पर दुष्यंत व्यास,अजय सिंह परिहार,नगेंद्र शेखावत,देवेश माखीजानी व अन्य मोजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: