सुरक्षा व्यवस्था में खामियां आई नजर,काम्पलैक्स सीज

नगर निगम की कार्रवाई

जोधपुर,दिल्ली में लाइब्रेरी के अंडर ग्राउण्ड में बरसाती पानी के हादसे के बाद सचेत हुए जोधपुर नगर निगम ने शहर के बड़े व्यवसायिक काम्पलैक्स और आवासीय काम्पलैक्स में अग्निशन यंत्रों की अनिवार्यता करने के लिये नोटिस दिए और नहीं लगाने वाले के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है। शहर में आज गोल बिल्डिंग-नेहरू पार्क रोड पर स्थित शिवालिक कॉम्पलैक्स पर कार्यवाही करते हुए उसे अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया। इसको लेकर दुकानदारों ने विरोध भी जताया था।

यह भी पढ़ें-विदेशी मुद्रा कारोबार का ऑनलाइन लेनदेन,गिरोह के दो लोगों को पकड़ा

जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क गोल बिल्डिंग रोड पर नगर निगम की टीम पहुंची। यहां शिवालिक बिल्डिंग के अंडरग्राउंड में पानी होने की सूचना थी। दुकानों पर नोटिस चस्पा कर सीज करने की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के समय सरदारपुरा पुलिस का जाब्ता भी साथ था। मामले को लेकर दुकानदारों द्वारा विरोध भी जताया गया,मगर नगर निगम ने आखिरकार बिल्डिंग को सीज की कार्रवाई की।