जोधपुर, सूरसागर स्थित श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि में 72वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ सादे समारोह में मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम संतोषसिंह, चम्पालाल सोलंकी, अमीचन्द्र पूनिया, रामनिवास चौधरी, माणकलाल गहलोत, जगदीश शर्मा, जीवराज विश्नोई के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। स्काउड-गाइड विद्याार्थियों ने मार्च पास्टकर राष्ट्रीय ध्वज तिरगें को सलामी दी। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।