जोधपुर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के मुख्य आतिथ्य में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर कुंती देवड़ा और शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा, कांग्रेस नेता राजू राम चौधरी, हरेंद्र सिंह,ललित सुराणा निर्मला देवड़ा, लियाकत अली रंगरेज व मेहराज अंसारी के अलावा अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व सेवादल के सदस्यों ने उत्साह के साथ शिरकत की और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान में शामिल हुए।गणतंत्र दिवस के पर्व पर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लड्डू वितरित किये गए।