पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला सोमवार से शुरू होगी

  • प्रख्यात विषयविज्ञ और एक्सपर्ट जोधपुर आए
  • नाट्य शास्त्र के हिंदी अनुवाद का होगा प्रकाशन
  • राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में पूरे भारत से नाट्य प्रेमी ले रहे भाग

जोधपुर,आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी और राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 17 दिसंबर, 2021 तक जोधपुर में ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन आयोजित होने वाली पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला सोमवार 13 दिसम्बर से होटल घूमर में प्रारंभ हो रही है।

राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त एवं प्रशासक, डॉ राजेश शर्मा और कार्यशाला संयोजक रमेश बोराणा ने बताया कि इस कार्यशाला के अंतर्गत नाटक, रंगमंच, संगीत, सौंदर्यशास्त्र, साहित्यिक सिद्धांत और प्रदर्शन कला के समस्त पक्षों पर व्याख्यान हेतु विश्व विख्यात संस्कृत एवं नाट्य मनीषी प्रोफेसर राधा वल्लभ त्रिपाठीभोपाल, प्रोफ़ेसर भारत रत्न भार्गव जयपुर, प्रोफेसर भरत गुप्त नई दिल्ली, प्रोफेसर महेश चंपकलाल बड़ौदा, भार्गव ठकार एवं डॉली ठकार अहमदाबाद के साथ प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता रघुवीर यादव मुम्बई को आमंत्रित किया गया है।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला होंगे और विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव कला एवं संस्कृति गायत्री राठौड़ होंगी।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रोफेसर राधावल्लभ त्रिपाठी द्वारा लिखित नाट्यशास्त्र का हिंदी अनुवाद प्रकाशित किया जा रहा है।

प्रकाशित अनुवाद में न केवल मूल्य नाट्य शास्त्र के प्रत्येक अध्याय से मुख्य पाठ का चयन उसी क्रम में किया गया बल्कि प्रत्येक अध्याय में श्लोकों का क्रमांक भी वही रखा गया है, जो बड़ोदरा से प्रकाशित समीक्षित पाठ वाले नाट्यशास्त्र के संस्करण में है। यह भारतवर्ष के नाट्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का विषय होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews