ताश के पत्तों से जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 12 हजार बरामद
जोधपुर, शहर की खांडाफलसा पुलिस ने जालप मोहल्ला में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर 12 हजार 400 रूपए जब्त किए।
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मुखबिरी जानकारी मिली कि जालप मोहल्ला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम एसआई भंवरलाल, मांगीलाल, रमेश एवं सुरेश की गठित की गई। पुलिस ने वहां से बनावतों की गली नाजरजी की बावड़ी निवासी मनोज शाह, मदेरणा कॉलोनी निवासी रमेश सोनी, रामदेव गली चांदपोल निवासी उम्मेद सिंह, हड्डियों का चौक निवासी श्यामसुंदर एवं जालप मोहल्ला के भोमराज को गिरफ्तार कर उनके पास से 12400 रूपए जब्त किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews