Doordrishti News Logo

रंजिश में चाकूबाजी के पांच आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,रंजिश में चाकूबाजी के पांच आरोपी गिरफ्तार। शहर की देवनगर पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो दिन पहले केस दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें – पांच सालों के चालानशुदा 118 व्यक्तियों से पूछताछ

थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि दल्ले खां चक्की बाबा रामदेव रोड मसूरिया निवासी कमलेश पुत्र प्रकाश गवारिया की तरफ से 6 सितंबर को रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें उसके भाई विक्रम को कुछ लोगों द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया।

जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पांच आरोपियों बलदेवनगर गली नंबर 11 के सामने रहने वाले अजय सिंह पुत्र पप्पूसिंह,उसके भाई विक्रम,मसूरिया भील बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र बाबूलाल भील,लक्ष्मण पुत्र भगवानराम भील एवं राहुल पुत्र बीरम भील को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts: