पहले मतदान फिर रक्तदान,शिविर में 82 यूनिट रक्तदान
जोधपुर,पहले मतदान फिर रक्तदान, शिविर में 82 यूनिट रक्तदान। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के 100 दिवसीय रक्तदान महाभियान के तहत शुक्रवार को चुनाव के उत्सव में मोहल्ला युवा विकास समिति की ओर से मरहूम असलम मोहम्मद के खेरादे अकीदत के लिए जनता कॉलोनी सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने पहले मतदान किया फिर रक्तदान करके सामाजिक सरोकार का कार्य किया।
यह भी पढ़ें – पहली बार वोट करने वालों को मिला सर्टिफिकेट
संयोजक टीपू मोहम्मद,सद्दाम गोरी, अजीम मोहम्मद वसिम व तारिक ने बताया की इस अवसर पर सोनू फारूक,मुनीर अली,आजम इरफान, नासिर,इमरान,समीर,अबरार,अब्दुल, करीम,नासिर सरतार,शाहरुख, जाकिर,इरशाद,शहबान,अफजल, इदरीश,शहजाद,महबूब आदि 82 युवाओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ अयूब खान,आजम मोहम्मद, महमूद अली,फिरोज,युसूफ अयूब मोहम्मद,साबिर शाह,मुनीर अली उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews