पहली बार वोट करने वालों को मिला सर्टिफिकेट
जोधपुर,18वीं लोकसभा के लिए हुए दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक युवतियों को जिला निर्वाचन की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहली बार वोट देने वालों ने हर्ष जाहिर करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान की अपील भी की।
यह भी पढ़ें – पुलिसकर्म से धक्कामुक्की करने वाले चार गिरफ्तार
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 18 सेक्टर सिथित महात्मा गांधी गॉवरमेंट स्कूल राजमहल में पहली बार वोट देने आई युवती बीकॉम की छात्रा को प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वोट देकर बहुत खुश है।उन्होंने कहा यह हमारा अधिकार है वोट सभी को देना चाहिए,जिससे हु अपने पसंद की सरकार चुन सकें।
इस तरह एक अन्य युवती जो पहली बार वोट दे कर आई इन्हें भी पहली बार वोट देने पर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। युवती ने कहा कि वह पहली बार वोट देकर आई है। वोट देकर बहुत अच्छा लग रहा है,बांकी सभी लोगों को वोट अवश्य देना चाहिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
