first-monday-of-sawan-the-devasthan-department-conducted-rudrabhishek-in-the-public-park-shiva-temple

सावन के पहले सोमवार को देवस्थान विभाग ने कराया पब्लिक पार्क शिव मंदिर में रूद्राभिषेक

प्रदेश में शान्ति,खुशहाली एवं समृद्धि की कामना

जोधपुर,सावन के पहले सोमवार को देवस्थान विभाग ने कराया पब्लिक पार्क शिव मंदिर में रूद्राभिषेक।
राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा प्रदेश में शान्ति,खुशहाली एवं समृद्धि के लोक कल्याणकारी उद्देश्य के प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार देवस्थान विभाग एवं उद्योग विभाग मंत्री शंकुन्तला रावत के आदेशों की पालना के मद्देनजर सावन माह में प्रमुख शिवालयों में रुद्राभिषेक की कड़ी में सोमवार को पब्लिक पार्क स्थित शिव मंदिर में निष्णात पण्डितों द्वारा रुद्राभिषेक करवाया गया।

ये भी पढ़ें- वर्षा की फुहारों में पूरे राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चे

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि रुद्राभिषेक में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार,नरेश जोशी,विजय लक्ष्मी चौधरी,जूनाराम चौधरी,सदस्य जेल विकास बोर्ड गीता बरवड़,पार्षद ओमकार वर्मा,पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ.धनपत गुर्जर, पार्षद सुनिल बोहरा,स्वरूप सिंह भाटी,सम्पत राज परिहार,उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद किसनानी,देवस्थान विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार दवे, प्रबंधक निधि राजकमल त्रिवेदी, प्रबंधक पर्वत सिंह उदावत एवं अन्य कर्मचारी सहित कई श्रृद्धालु उपस्थित थे। श्रावण मास के अधिक मास सहित कुल आठ सोमवार को इसी प्रकार रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्भाग के अलग-अलग मंदिरों में आयोजित किए जायेगें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews