Doordrishti News Logo

पहले पुत्री से कराया दुष्कर्म का केस अब पिता पुत्री मिलकर फंसा रहे हनी ट्रेप में, 25 लाख की डिमाण्ड

जोधपुर,पहले पुत्री से कराया दुष्कर्म का केस अब पिता पुत्री मिलकर फंसा रहे हनी ट्रेप में, 25 लाख की डिमाण्ड। जिला पूर्व में एक युवती पहले युवक के साथ भाग गई। बाद में परिवार ने दबाव बनाकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। युवती को अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। अब युवती और उसके पिता मिलकर युवक को हनी ट्रेप में फांस कर उससे 25 लाख की डिमाण्ड कर रहे है। पीडि़त ने जिला पूर्व में एक थाने में यह मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर तफ्तीश आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – स्कार्पियो में आए बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी पर हमला कर 80 हजार लूटे

युवक का कहना है उसके खिलाफ युवती को अगवा करने और दुष्कर्म का केस युवती की तरफ से दर्ज करवाया गया था। मगर जून माह में युवती ने आधी रात को उसके फोन पर कॉल कर घर से ले जाने की बात की और कहा कि उसके बिना मर जाएगी। वह फोन पर रोने लगी। बाद में उसके परिजन भी दबाव बनाने लगे।

युवक की रिपोर्ट के अनुसार युवती और उसके पिता उसे हनी ट्रेप में फांस कर उससे 25 लाख रुपयों की डिमाण्ड कर रहे है। अन्यथा बड़े केसबाजी में फंसाने की धमकीं दे रहे है। युवती अपने परिजन के कहे अनुसार उसे धमका रही है, इंस्टाग्राम पर उसकी शादी के फोटो अपलोड कर समाज में बदनामी की धमकीं दे रही है। जिला पूर्व में एक थाने में दर्ज प्रकरण पर पुलिस अब जांच कर रही है।