First he congratulated the former Chief Minister on his birthday and then targeted him

पहले दी पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई फिर साधा निशाना

जोधपुर(डीडीन्यूज),केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जल जीवन मिशन में हुए कथित घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल शनिवार को जोधपुर के दौरे पर पहुंचने पर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन पर निशाना भी साधा।

महिला की संदिग्ध मौत के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन

पटेल ने सवाल उठाया कि क्या इस घोटाले की जानकारी तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नहीं थी? अगर थी तो उन्होंने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की?भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट को लेकर जोगाराम पटेल ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशों पर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए लोगों तक पानी पहुंचाने का प्रयास हो रहा है।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उनके पास कोई तथ्य नहीं हैं और सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं पूरी तरह से पारदर्शी और निर्देशानुसार हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने प्रदेश के मीडिया कर्मियों को बधाई दी और कहा कि मीडिया सजग और निष्पक्ष भूमिका निभा रहा है। जोगा राम पटेल ने एक बार फिर अपने जमीन से जुड़े होने का परिचय दिया।

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग

गुड़ा बिश्नोईयां सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सर्किट हाउस पहुंचे और उनका स्वागत किया।
36 कौम के लोगों और पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंत्री को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।