firing case
पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़े जाने का लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत
firing case : जोधपुर,शहर के माता का थान चौराहा के पास में बुधवार की सुबह सरेआम बजरी माफियाओं के बीच हुए विवाद और फायरिंग के आरोप में पकड़े गए दो लोगों को लेकर पुलिस आज मौका तस्दीक के लिए निकली। पुलिस आरोपियों को सडक़ पर पैदल लेकर निकली। इस दौरान सडक़ पर पुलिस का भारी बंदोबस्त रखा गया। बाद में आरोपियों से मौका तस्दीक की गई। बीच सडक़ पर कई स्थानों पर लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर तालियां बजाकर स्वागत भी किया। साथ ही पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि दो दिन पहले हुई फायरिंग की घटना में पकड़े गए दो आरोपियों राकेश विश्रोई और मालाराम को आज भारी लवाजमें के साथ सडक़ पर पैदल निकाला गया। उनसे मौका तस्दीक करवाई गई। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है। इस प्रकरण में दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक और नामजद आरोपी सागर विश्रोई अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।(firing case)
सनद रहे कि बुधवार की सुबह बजरी माफियाओं के बीच चल रही रंजिश के बीच में माता का थान चौराहा पर सरेआम गुंडागर्दी फैलाई गई थी। गाडिय़ों को टक्कर मार कर दहशत पैदा की गई और फायरिंग भी की गई। पुलिस को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा था। इसमें एक ओमप्रकाश जाट घायल हो गया था। पुलिस ने बाद में त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसमें वारदात करने वाले राकेश विश्रोई, मालाराम के साथ सहयोग करने वाले दो अन्य को पकड़ा गया।(firing case)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews