बदमाशों को शरण देने वाला गिरफ्तार
- फायरिंग के बाद लोड़ता में परिचित के घर पर जा ठहरे थे बदमाश
- राकेश मांजू व अन्य साथी नहीं लगे हाथ
जोधपुर, डाली बाई मंदिर चौराहे के पास हिस्ट्रीशीटर पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने बुधवार को बदमाशों को शरण देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाश घटना के बाद सीधे कार से देचू के लोड़ता गांव पहुंचे थे। जहां पर शैतानाराम विश्रोई के यहां पर रूके। फिर तड़क़े समय मिलने पर वहां से आगे भाग निकले।
घटना का मुख्य आरोपी राकेश मांजू हाथ नहीं लगा है। उसके साथ ही पुलिस सुनील भादू, सुरेश की तलाश में लगी है।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पुलिस ने जिले के हार्डकोर बदमाश को एक बार फिर जोधपुर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। उसे फिर से जेल में दाखिल करवाया गया है।
फायरिंग का मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सका। गत 11 मार्च को फायरिंग मामले में मूलत: भाटेलाई पुरोहितान हाल मानसरोवर कॉलोनी निवासी हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू को गिरफ्तार किया गया था।
जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लिया गया। बाद में उसे फिर से जेल भिजवा दिया गया। उधर, सामराऊ गांव में भीमसागर निवासी ओमप्रकाश खिलेरी, सूरसागर में व्यापारियों का मोहल्ला निवासी आदिल, पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी घनश्याम मेघवाल, सूंथला निवासी पंकज व मुकेश गुर्जर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि वक्त घटना बदमाश बाद में लोड़ता देचू के कालाणी नगर में शैतानसिंह उर्फ शैतानाराम पुत्र बनवारीलाल विश्रोई के यहां पर जाकर छुपे थे। अब इसे भी गिरफ्तार कर लाया गया है। शैतानाराम जानता था कि ये लोग कांड करके आए हैं। राकेश मांजू, सुनील भादू एवं सुरेश की तलाश चल रही है। घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया था। ये चार लोग ही कार में सवार थे।