दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में जालोरी गेट पर जश्न मनाते हुए नारेबाजी की,पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी।

इसे भी पढ़ें – डॉग स्क्वायड को साथ लेकर करवड़ और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अब समझ आ गया कि दस साल तक आप पार्टी ने उन्हें विकास के नाम पर ठगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनने जा रही है। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि भाजपा सभी का विकास चाहती है दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर विश्वास किया,अब यहां भी डबल इंजन काम करेगा।

जालोरी गेट चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई,वरिष्ठ नेता राजेन्द्र कुमार गहलोत,उपेन्द्र दवे,जिला महामंत्री डॉ करणीसिंह खींची, भंवरलाल दईया,संजय चंदीरमानी, गीता भाटी,गोविन्द गहलोत,आदित्य सिंह,महेश व्यास,शोभित राठी, विकास सामरिया,लक्ष्मण भाटी, उमेश पलिया,रणजीत सिंह, अरविन्द पुरोहित,पूजा सुराणा, हरिसिंह पंवार,अमित प्रजापत, सुरेश मेघवाल, हेमंत जानयानी, पंकज भाटी,भेरूदास वैष्णव,महेन्द्र मेघवाल,शिवकुमार सोनी,नरेश सुराणा,लक्ष्मीनारायण सोलंकी, सोनिया रामचंदानी,जगतनारायण जोशी,घनश्याम डागा,राजेन्द्र बोराणा,कानराज मोहनोत,गौरव जैन,कमलेश गोयल,गजेन्द्र मेवाड़ा, अनिल प्रजापत,घनश्याम भाटी, रफीक लौहार,अनिल वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता जश्न में शामिल हुए।