दीपावली की रात कई जगह लगी आग,जनहानि नही

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दीपावली की रात कई जगह लगी आग,जनहानि नहीं। शहर में दिवाली की देर रात कई स्थानों पर भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह आग भदवासिया स्थित फ्रूट मंडी,एयर फोर्स ऑफिसर्स मैस चौराहे पर महालक्ष्मी

डेयरी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 21 व चौपानी हाउसिंग बोर्ड थाने के बाहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। दीपावली पर शहर में पहले से ही विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की दमकलों को तैनात किया गया था। दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में जनहानि नहीं हुई।

बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी का निधन

भदवासिया स्थित फ्रूट मंडी की फर्म विशनदास थावरदास की दुकान के सामने बारामदे में रखे कैरेट और बारदाना में आग लग गई। आग इतनी विकराल और तेज थी कि कुछ ही क्षणों में आसपास के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का प्रमुख कारण संभवतः कचरे में गिरे किसी आतिश की चिंगारी से भड़की हो सकती है। पटाखे की चिंगारी से बारदाना ने आग पकड़ ली और आसपास रखे हजारों प्लास्टिक कैरेट भी आग में खाक हो गए।

सूचना पर नागौरी गेट व मंडोर फायर स्टेशन से कई दमकलें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई। माता का थान,मंडोर और महामंदिर पुलिस की टीमों ने भीड़ को मौके से हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके जैसी आवाज़ के बाद आग की लपटें उठीं, जिससे आसपास अफरातफरी फैल गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।

इसी प्रकार देर रात रातानाडा क्षेत्र के एयर फोर्स ऑफिसर्स मैस चौराहा पर स्थित महालक्ष्मी डेयरी व पटाखे की दुकान पर रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता स्थिति बेकाबू हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन आग फैलती चली गई। फिर बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से यहां पहुंची दमकलों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

इसी प्रकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 21 स्थित सब्जी मंडी के सामने की एक सरस बूथ में आग लग गई। इससे केबिन में रखा सामान,फ्रिज इत्यादि जलकर नष्ट हो गए। आग की सूचना के बाद यहां पहुंची दमकल टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। यहां भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

आग की एक और घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के बाहर हुई,जहां लंबे समय से जब्त किए गए पुराने ट्रक में पड़े कचरे में आग लग लगी। आग की लपटें देख थाने का स्टाफ दौड़ा और पानी डालकर समय रहते आग बुझा ली। तब तक फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो थाना परिसर में रखे अन्य वाहनों में भी आग फैल सकती थी।

अग्निशमन विभाग ने फ्रूट मंडी परिसर में घटना स्थल के आसपास के इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में भदवासिया फ्रूट मंडी में पटाखों की चिंगारी से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंडी परिसर में भारी नुकसान की आशंका है। हजारों प्लास्टिक कैरेट और बारदाना जलकर खाक हो गया। नुकसान का सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Related posts: