रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी,डेढ़ दर्जन स्थानों पर लगी आग

जोधपुर, राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने दिवाली में आतिशबाजी पर रोक लगाई थी। शहर में दिवाली पर आतिशबाजी पर रोक के आदेश की धज्जियां उड़ा दी। शहरवासियों ने दिवाली के उत्साह में आदेशों को ताक में रखकर जमकर आतिशबाजी की। दिवाली पर पूरी रात पटाखों की गूंज सुनाई दी। आतिशबाजी के दौरान कई जगह आग भी लगी। रेलवे वर्कशॉप में भीषण आग लगने पर एक दर्जन दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आतिशबाजी पर पूर्णतया रोक के बावजूद शनिवार, रविवार और सोमवार को भी अधिकांश स्थानों पर आतिशबाजी हुई। दीपावली पर शहर में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगी। नगर निगम ने ऐहतियात के तौर दमकलों को अलग-अलग स्थानों पर खड़ा कर रखा था। रेलवे वर्कशॉप में भीषण आग लगने से काफी कबाड़ जलकर नष्ट हो गया। रातानाडा लोको के पास दिवाली की रात आग लग गई। खुले में पड़े सामान पर आग भड़क कर लपटें उठती देख वर्कशॉप में मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी नागौरी गेट व शास्त्रीनगर स्थित अग्निशमन केन्द्र से दमकलें मौके पर पहुंची, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। वर्कशॉप के समीप ही स्टोर में रखा सामान चपेट में आग गया, जिससे लपटें तेज हो गई। बाद में कुछ और दमकलों को मौके पर बुलाया गया करीब एक दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन सूत्रों का कहना है कि आग लगने के बाद राहत कार्य के दौरान कोई जिम्मेदार वहां नही पहुंचा। दीपावली की रात शहर में कई अन्य जगह भी आग लगी, गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नही हुई। कुछ स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मर तो काफी जगहों पर कचरों के ढेर में आग लगी सीएफओ जयसिंह चौहान के अनुसार कुड़ी स्थित एक टेंट गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। बनाड़ रोड स्थित एलबीएस कॉलेज में लगी आग की सूचना पर एक दमकल को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। मंडोर सेटेलाइट अस्पताल के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, सूरसागर में भोमियाजी के थान के पास, कुचामन की हवेली मेड़ती गेट क्षेत्र में मकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल भेज कर आग पर काबू पाया गया। राजीव गांधी कॉलोनी में मकान की छत पर रखे कचरे और कबाड़ में आग लगी। नागौरी गेट बिजली घर के पास, रामसागर चौराहा महादेव मंदिर के पर पास, नई सड़क गिरधर मंदिर के पास कचरे के ढेर में आग लगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *