जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित कूलर के पैड बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। कूलर के पैड में लगने वाली घास ने तुरन्त आग पकड़ ली ,क्षेत्र के लोगों की ततपरता से काफी सामान बचा लिया गया। आग की तीव्रता में काफी तैयार व कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुची 2 दमकलों ने 2 घण्टे में आग काबू की।

Fire in the cooler pad making factory

प्राप्त जानकारी के अनुसार रातानाडा पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक परिसर में कूलर के पैड बनाने का कार्य किया जाता है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही इन दिनों काफी बड़ी संख्या में यहां कच्चा माल व तैयार माल रखा हुआ था। सुबह अचानक कूलर के पैडों में आग की लपटें उतनी शुरू हो गई।

Fire in the cooler pad making factory

आग लगने की सूचना पर क्षेत्र का लोग एकत्रित हो गए और अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया।लोगों की सामूहिक सजगता व प्रयास से काफी सामान आग की भेंट चढ़ने से बच गया। क्षेत्र के लोगों का आरोप लगाया कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन आधे घण्टे तक नही उठाया,तबतक काफी माल जल गया। यदि समय पर दमकल पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था।