हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

जोधपुर, शहर के तनावड़ा- सालावास जाने वाले रोड पर स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। सूचना पर बासनी अग्निशमन केंद्र से दमकलें घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय पर आग काबू किए जाने से फैक्ट्री में हैंडीक्राफ्ट गोदाम को चपेट में आने से बच गए।

ये भी पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा में बंदी की हत्या करने वाला मुख्य षडय़ंत्र कर्ता का पाली कोर्ट में सरेण्डर

सालावास रोड पर लीला एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के गोदाम के बाहर हैंडीक्राफ्ट का सामान पड़ा था। गुरुवार रात यहां रखे सामान में अचानक आग लग गई। उस समय फैक्ट्री के कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड दमकलों ने आग पर काबू पाया। गोदाम में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का माल रखा था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews