जोधपुर, शहर के निकट तनावड़ा में अपरान्ह में एक और हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हो गया।

करीबन तीन बजे बासनी पुलिस थाने से बासनी अग्निशमन केंद्र को सूचना मिली कि तनावड़ा स्थित कृष्णा इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई है।

Fire in handcraft factory, loss of millions

आग लगने की सूचना पर बासनी अग्निशमन केंद्र से दो, शास्त्रीनगर से दो व बोरानाडा से एक दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। उक्त हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री अशोक चौपड़ा की होना बताई गई है।

Fire in handcraft factory, loss of millions

बासनी अग्निशमन केंद्र के प्रभारी बंशीलाल, फायरमैन पप्पू गुर्जर, रणजीत गुर्जर, लालाराम, हिम्मत सिंह, तनवीर, रौनक, भोमाराम सहित अन्य अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।